कानपुर : पनकी मन्दिर बना युद्ध का आखड़ा, भक्तों के सामने गद्दी को लेकर महंतों में हुई मारपीट

– मारपीट की घटना का सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
कानपुर (हि.स.)। पनकी में बने पंचमुखी हनुमान मंदिर में गद्दी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को फिर से भक्तों के सामने ही मंदिर के ही महंतों ने उसे अखाड़े में तब्दील कर दिया। मन्दिर परिसर में ही दोनों महंत एक-दूसरे को भक्तों के सामने गालियां देते नजर आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अलग किया। दोनों महंतों ने थाने में तहरीर दी है।
शनिवार को प्राचीन पनकी पंचमुखी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब परिसर के ही दो महंत मंदिर की गद्दी को लेकर भिड़ गए। दोनों के बीच मंदिर के अंदर ही मारपीट होने लगी।दोनों पनकी मन्दिर के ब्रह्मलीन महंत भोलेश्वर दास के चेले हैं। 

महंत जनार्दन दास ने बताया कि महंत भोलेश्वर दास के ब्रम्हालीन होने के बाद उनको महंत की गद्दी पर बैठना चाहिए, मगर जितेंद्र दास जबरन महंत की गद्दी पर बैठ गए हैं।
इनके बीच हो रहा गद्दी को लेकर विवादमंदिर गर्भगृह में भीड़ अधिक होने की वजह से भक्तों की सेवा में लगे थे, तभी वहां पर सगे छोटे भाई और मंदिर के महंत जितेंद्र दास भी आ पहुंचे। उन्होंने मन्दिर परिसर से जाने की बात कही। जब उन्होंने वहां से जाने को मना किया तो वह भक्तों के सामने गाल-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उनको पीटना शुरू कर दिया और पीटते हुए उन्हें मन्दिर के गर्भ गृह से बाहर कर दिया। करीब आधे घंटे तक भक्तों के सामने दोनों महंतों के बीच गाली-गलौच और मारपीट होती रही। मन्दिर परिसर का यह नजारा देख भक्त भी आश्चर्य चकित रह गए। 
प्रसाद लगाने वालों ने किया अलगमन्दिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वालों ने मारपीट कर रहे महंतों को अलग करते हुए 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते पनकी थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। 
पनकी थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि कई दिनों से मंदिर परिसर में महंत की गद्दी को लेकर दोनों महंतों के बीच विवाद चल रहा हैं। कई बार उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर आकर दोनों पक्षों को समझौता करा चुके हैं।शनिवार को फिर से दोनों महंतों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई हैं। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!