कानपुर : निलम्बित थानेदार विनोद कुमार की बढ़ी मुश्किलें, थाने में ही पाक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
कानपुर (हि.स.)। कानपुर देहात में आखिर तीन दिन बाद थाने में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले थानेदार विनोद कुमार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। थानेदार पर पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर खुद पुलिस की तरफ से उसी थाने में दर्ज की गई है, जिसमें आरोपी थानेदार तैनात था। तीन दिन पूर्व चौदह वर्षीय नाबालिग ने थानेदार विनोद कुमार की छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खा लिया था, जिसको गम्भीर हालत में कानपुर के हैलट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
कानपुर देहात के राजपुर थानेदार विनोद कुमार ने पीड़ित लड़की को उसके रिश्तेदार की पत्नी की फोटो वायरल करने के मामले में पूछताछ को बुलाया था। वह लड़की को तीन दिन से रात में भी फोन करके थाने बुलाने में लगे थे। बीते रविवार को लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची तो उसकी मां के अनुसार थाने में थानेदार ने बगैर महिला सिपाही के लड़की से बदतमीजी की। आरोप है कि उसके कुर्ते के कॉलर पकड़कर अपनी तरफ खींचा, इस दौरान उन्होंने छेड़छाड़ भी की। थानेदार की इस हरकत से क्षुब्ध नाबालिग लड़की थाने से अपनी मां के साथ बदहवास हालत में घर आई और जहर खा लिया।
कानपुर देहात पुलिस पहले ठंडा करने में लगी रही, लेकिन जब मीडिया में मामला सुर्खियां बना तो पुलिस बयान देती रही कि लड़की से महिला सिपाही के साथ सीसीटीवी में पूछताछ की गई।
लेकिन हॉस्पिटल में लड़की के हाथों और गर्दन में बने नोचने के निशान थानेदार की बेशर्मी की गवाही दे रहे थे। मीडिया में हो रही पुलिस की बदनामी से आलाधिकारी नाराज हुए तो मंगलवार को एसडीएम और सीओ ने हॉस्पिटल आकर लड़की के बयान लिए। लड़की की मां के अनुसार बेटी ने थानेदार की करतूत व सब हकीकत उनको बता दी, जिसके बाद थानेदार विनोद कुमार को बुधवार को निलम्बित कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बीच गुरूवार को निलम्बित थानेदार विनोद कुमार की उस वक्त मुसीबत और बढ़ गई, जब उनके खिलाफ राजपुर थाने में ही एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। निलम्बित थानेदार के खिलाफ 323, 354बी, 506 के साथ पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। खास बात यह है एफआईआर खुद थाने के सब इंस्पेक्टर की तरफ से दर्ज कराई गई। जबकि यही पुलिस अधिकारी पहले लड़की के आरोप को गलत बताकर छेड़छाड़ को दबाने में लगे थे।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात केशव चौधरी ने बताया कि, लड़की का इलाज हैलट में चल रहा है। उसकी हालत में कुछ सुधार है। थानेदार को निलम्बित किया जा चुका है। क्योंकि उस पर अभद्रता करने का आरोप था। इसके आलावा उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करके जांच शुरू की गई है। लड़की ने जो अन्य आरोप लगाए हैं उनकी भी जांच की जा आ रही है।