कानपुर: नामांकन के अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस मेयर पद के उम्मीदवार करेंगे पर्चा दाखिला

कानपुर (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी के महापौर उम्मीदवार आज पर्चा दाखिला करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के तय किए गये सभी 110 पार्षद पद के लिए एक साथ नामांकन कराएंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर जिले के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि स्थानीय बृजेंद्र स्वरूप पार्क से आरंभ होने वाले इस सामूहिक नामांकन के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहभागिता कर उम्मीदवारों में ऊर्जा भरेंगे। रविवार को नामांकन की तैयारियों को लेकर उत्तर इकाई कार्यालय में महानगर निकाय संयोजक प्रकाश शर्मा, महानगर प्रभारी विजय बहादुर पाठक, अवधेश सोनकर ने बैठक की।

जिला मंत्री रंजीत भदौरिया ने बताया कि बृजेंद्र स्वरूप पार्क में सभी 110 वार्ड के पार्षद उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होंगे। यहां से सभी उम्मीदवार मोतीझील नामांकन स्थल पहुंचेंगे। भाजपा कानपुर महानगर उत्तर द्वारा मोतीझील गेट पर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास जिले की विधि प्रकोष्ठ, अधिवक्ताओं व चार्टर्ड अकाउंट टीम मौजूद रहेगी। उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों को नामांकन कार्यालय में जमा करने के पूर्व जांच की जाएगी, देखा जाएगा कि किसी नामांकन प्रपत्र में कोई त्रुटि ना रह जाए।

महापौर पद के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन करा चुके हैं। सोमवार को कांग्रेस पार्टी से आशनी अवस्थी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रमिला पांडेय अपने समथर्कों के साथ पर्चा दाखिला करेंगी। हालांकि सपा के बचे हुए पार्षद पद के बचे हुए उम्मीदवार भी आज नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे।

नामांकन के अंतिम दिन भीड़ अधिक होने की उम्मीद है। इसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। इस दौरान कहीं कोई समस्या न होने पाए, इसकी पूरी निगरानी के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों को मुस्तैदी से तैनात किया है।

राम बहादुर/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!