कानपुर देहात: वाहन की टक्कर से सिपाही सहित दो की मौत
कानपुर देहात(हि.स.)। अकबरपुर थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के हाइवे पर पड़े होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक सिपाही और हाइवे पर पड़े व्यक्ति की मौत हो गई। वाहन की टक्कर से दो पुलिस कर्मी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की आधी रात को थाना में सूचना आई कि एक युवक हाइवे पर पड़ा हुआ है। तत्काल उपनिरीक्षक मथुरा प्रसाद, आरक्षी सौरभ कुमार, विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर उस व्यक्ति की पहचान करने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए एक वाहन ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षी विवेक कुमार और हाइवे पर पड़े युवक की मौत हो गई। उपनिरीक्षक मथुरा प्रसाद और सिपाही सौरभ कुमार घायल हो गये।
इस घटना की सूचना पाकर मौके पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति व सभी सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल पुलिस कर्मियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात व्यक्ति की पहचान शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि घटना करने वाले चालक और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अवनीश/दीपक/मोहित