कानपुर देहात में लापरवाही पर दो सचिव निलंबित

कानपुर देहात(हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन.के. ने मंगलवार को दो सचिव को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच हुआ है। सभी जिम्मेदार अपने कार्यों को बेहतर करने में लग गए हैं।

बीते कुछ दिनों से कुछ सचिव और प्रधानों की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को मिल रही थी। इस पर उन्होंने इसकी सत्यता जानने के लिए टीम बनाकर जांच करवाई तो संदलपुर के सचिव धीरज और झींझक के सचिव अरविंद की लापरवाही पाई गई। छह से अधिक प्रधानों के नाम भी इस जांच में सामने आए।

इन सभी पर प्रबंधन एव गौवंशों की सही देखभाल न करने का आरोप पाया गया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों सचिवों को निलंबित कर दिया है। अब ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी है।

अवनीश/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!