कानपुर देहात में बन रहे मेडिकल कॉलेज से लोगों को मिलेगा रोजगार
– अब इलाज के लिए नहीं भटकना होगा, अपने जिले में डॉक्टरी पढ़गें छात्र-छात्राएं
कानपुर देहात (हि.स.)। प्रदेश की राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रदेश के हर जिलों में एक मेडिकल कॉलेज हो, जिससे वहां के छात्रों को अपने जनपद से दूर पढ़ाई के लिए और मरीजों को इलाज के लिए न जाना पड़े। इसी कड़ी में कानपुर देहात में भी कुम्भी के पास 13 एकड़ भूमि पर 265 करोड़ की कीमत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने से यहां के मरीजों को कानपुर नहीं जाना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हर जिले के मेडिकल कॉलेज का सपना लगभग साकार हो रहा है। जिले में बन रहा मेडिकल कॉलेज इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि यहां बेहतर डॉक्टरों की टीम हर मर्ज का इलाज भी करेगी। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लोगों में अलग उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।
जिले के गांव कुम्भी निवासी सुवेश पाल बताते हैं कि अभी तक अगर किसी को गम्भीर बीमारी का इलाज कराना होता था तो वो कानपुर जाता था। जिससे उसका पैसा और समय दोनों खर्च होता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज से अब हमें इलाज के लिए कानपुर नहीं जाना पड़ेगा। कानपुर देहात में बन रहे इस मेडिकल कॉलेज से यहां की जनता के बहुत से सपने साकार हो जायेगें। इसके बनने से यहां रोजगार बढ़ेगा और पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने ही जिले में पढ़ने का यह अवसर मिलेगा। गांव के गयादीन ने बताया कि जब से प्रदेश में योगी की सरकार आई है, जनपद में विकास हो ही रहा है। उम्मीद है यह मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात को एक और अलग पहचान दिलाएगा।
अवनीश/दीपक