कानपुर देहात में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमें का कराएंगे निस्तारण : एडीजी
-कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने एडीजी से की मुलाकात
कानपुर (हि.स.)। स्कूली बच्चों की खबर दिखाए जाने से नाराज कानपुर देहात का जिला प्रशासन तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसको लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया और राजनेताओं ने भी कड़ी निंदा की। शुक्रवार को कानपुर प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह से मुलाकात कर इसे चौथे स्तंभ पर कुठाराघात का आरोप लगाया। इस पर एडीजी ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर कानपुर देहात प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया और मासूम बच्चों को भीषण सर्द में खुले आसमान के नीचे योगा करने के लिए खड़ा कर दिया गया।
हैरत की बात रही कि मासूम बच्चे के पास गर्म कपड़ा तो दूर शरीर को पूरी तरह से ढका भी नहीं गया था। ऐसे में मासूम बच्चे सर्दी में ठिठुर रहे थे और रंगारंग कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आलाधिकारी समेत जनप्रतिनिधि भी मशगूल थे। बच्चों की सिहरन देख पत्रकारों ने वीडियो बनाकर खबर चला दी।
इससे बौखलाए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र के आदेश पर तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। खबर दिखाये जाने पर दर्ज मुकदमों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित तमाम राजनेताओं ने नाराजगी जतायी। वहीं पत्रकारों में भी रोष व्याप्त हो गया और ऐसे फर्जी मुकदमों की वापसी की मांग की जाने लगी।
इसी क्रम में कानपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने शुक्रवार को एडीजी जय नारायण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मुकदमा वापसी की मांग रखी। इस पर एडीजी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का निस्तारण कराया जाएगा। यह भी कहा कि अगर आप लोगों को कानपुर देहात प्रशासन पर विश्वास न हो तो कानपुर नगर में मुकदमें को ट्रांसफर करा दिया जाये। एडीजी पर पत्रकारों ने विश्वास जताया और धन्यवाद भी दिया।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, उपाध्यक्ष सुनील साहू, मंत्री मनोज यादव, मोहित वर्मा, मो. महमूद, चंदन जायसवाल, रमन गुप्ता, रियाज, गौरव त्रिवेदी आदि मौजूद रहें।