Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर देहात में कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर दो मवेशियों की...

कानपुर देहात में कच्ची दीवार गिरी, मलबे में दबकर दो मवेशियों की मौत, चार घायल

कानपुर देहात (हि.स.)। रूरा थानाक्षेत्र में गुरुवार को घर की कच्ची दीवार गिर गई। मलबे के नीचे दबकर दो मवेशियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

रूरा थानाक्षेत्र के वीरपुर मकसिया में रहने रविशंकर के घर की दीवार गुरुवार को अचानक भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबकर दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रविशंकर की बेटी पलक, छोटेलाल का बेटा रोशन, हरीश चंद्र का बेटा शेरा और सतीश का बेटा शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी बच्चे वहां खेल रहे थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकालकर पास के सीएचसी में भर्ती कराया। यहां के डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular