कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के भोगनीपुर थानाक्षेत्र में सड़क किनारे महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोगनीपुर कोतवाली इलाके के हरदुआ गांव के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों को एक महिला का कई दिनों पुराना निर्वस्त्र शव दिखने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने झाड़ियों के अंदर से महिला का शव बाहर निकलवाते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना लग रहा है। महिला के शरीर में कपड़े भी नहीं हैं और कुछ हिस्सों में चोटें हैं, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। फिलहाल अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
