कानपुर देहात: पिता की पुत्र ने की हत्या, गिरफ्तार
कानपुर देहात (हि.स.)। अकबरपुर थानाक्षेत्र में पिता और पुत्र में झगड़ा हो गया। इस दौरान पुत्र ने पिता पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अकबरपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले अजय कुमार की उनके बेटे विवेक कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों काफी देर तक झगड़ते रहे। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बेटे विवेक कुमार ने घर में रखी कैंची उठाकर पिता पर हमला कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल अजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां, डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद अजय की पत्नी ने अपने बेटे के खिलाफ ही पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने विवेक कुमार को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू दी है। क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने बताया की एक महिला ने अपने बेटे के खिलाफ उसके पति को मारने की तहरीर दी है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अवनीश/दीपक/राजेश