कानपुर देहात(हि.स.)। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप सवार ने स्कूटी से आ रही महिला को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि स्कूटी में सवार एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद में बिल्हौर मार्ग पर काशीराम कॉलोनी के पास असालतगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार महिला पूनम (30) पत्नी नीरज प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका 06 वर्षीय पुत्र आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट में उपचार चल रहा है।
महिला की मौत से परिजन बेहाल हैं। परिजनों ने बताया कि महिला अपने रिश्तेदारों के यहां से घर वापस आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
