कानपुर: दस वर्ष में 20497 गरीबों को मिले प्रधानमंत्री आवास

कानपुर(हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केन्द्र सरकार दस वर्ष में कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में 20497 गरीबों को आवास उपलब्ध करा चुकी है। जिसमें अब तक 97.79 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं। यह जानकारी शुक्रवार को जिला ग्राम विकास अभिकरण कानपुर के परियोजना अधिकारी के.के. सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि उक्त सभी आवास वित्तीय वर्ष 2016-17 से वित्तीय वर्ष 2023-24 तक में स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से 20044 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं, शेष आवासों के निर्माण कार्य जारी है।

इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 तक कुल 1212 आवास स्वीकृत हुए। जिनमें से 1090 गरीबों का आवास बनकर तैयार हो चुके हैं, जो लगभग 89.93 प्रतिशत अब तक बन चुके हैं।

मुख्यमंत्री आवास योजना में कुष्ठ रोगी, विकलांग एवं दैवीय आपदा के पात्रों को आवास आवंटित किए गए हैं।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!