कानपुर: थाना के बाहर युवक ने किया आत्मदाह, पुलिस ने बुझाई आग
– पुलिस ने झुलसी हालत में युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
कानपुर (हि.स.) (अपडेट)। स्वरूप नगर थाना के सामने शनिवार को उस वक्त पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई जब एक युवक ने खुद को आग लगा ली। युवक को आग की लपटों से घिरा देख पुलिस कर्मियों ने कम्बल डालकर आग बुझाई। झुलसी हालत में युवक को उर्सला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सन्ट्रेल आरती सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति शराब के नशे में थाना स्वरूपनगर के पास घूम रहा था। उसने अचानक अपने ऊपर पहले से डाले तरल पदार्थ में आग लगा ली। यह घटना देख थाने पर मौजूद पुलिस स्टाॅफ ने तत्काल उसकी आग बुझाई। युवक को हैलट अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम बादशाहीनाका के हालसी रोड निवासी सुमित बताया है। जहां पर यह अपनी पत्नी के साथ रहता था। जानकारी पर पता चला कि बीते दिनों उसकी पत्नी के कहीं चले जाने के कारण वह क्षुब्ध था, जिस कारण उसने तरल पदार्थ अपने ऊपर डालकर आग लगा ली। जांच के दौरान युवक अत्यंत शराब के नशे में था और उसकी जेब से भी शराब का एक क्वार्टर बरामद हुआ है।
मोहित/दीपक/राजेश