Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर : तीन दिन से लापता किशोर का शव रेलवे ट्रैक पर...

कानपुर : तीन दिन से लापता किशोर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

कानपुर (हि. स.)। तीन दिनों से लापता किशोर का घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में ट्रैक से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहचान के आधार पर परिजनों को सूचना दी। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के भेजते हुए पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 

साढ़ थाना क्षेत्र के बिरहर चौकी अंतर्गत उमरी ग्राम पंचायत के मजरा फैजुल्लापुर निवासी सुरेंद्र पाल का पुत्र आकाश पाल जिसकी उम्र 14 वर्षीय बीते तीन दिन से अपने घर से गायब था। किशोर के लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी थाना साढ़ में दर्ज कराई थी। परिजन व पुलिस किशोर की तलाश कर रही थी, इस बीच रविवार कुष्मांडा देवी मंदिर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर एक किशोर का सिर धड़ से अलग शव होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक के पास मिले ​मोबाइल से शिनाख्त तीन से लापता किशोर आकाश के रुप में करते हुए परिजनों को जानकारी दी। 
मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साढ़ कोतवाल ने बताया कि किशोर के घर से गायब होने व ट्रेन से कटकर मौत के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular