Sunday, December 14, 2025
Homeकानपुरकानपुर : झोपड़ी में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव

कानपुर : झोपड़ी में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव

कानपुर (हि.स.)। रायपुरवा थाना क्षेत्र में राखी मंडी के पास बुधवार को झोपड़ी के अन्दर अमेठी के रहने वाले एक अधेड़ का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अनवरगंज सहायक पुलिस आयुक्त इन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अमेठी निवासी शंकर साहू ने रायपुरवा के राखी मंडी स्थित झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वह झोपड़ी में रहकर प्राइवेट काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था।

राम बहादुर/दीपक/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular