कानपुर : जेसीआई इंडस्ट्रीयल के सदस्यों के सहयोग से गंगा बैराज ‘आई लव कानपुर’ सेल्फी प्वांइट

कानपुर (हि. स.)। जेसीआइ इंडस्ट्रीयल के सदस्यों ने शहर में एक सेल्फी प्वाइंट बनाने का फैसला लिया था। जो ‘आई लव कानपुर’ की थीम पर आधारित था। अब इसके साथ व सामने पर्यटक सेल्फीं खिंचवा सकेंगे। गंगा बैराज स्थित ‘आई लव कानपुर’ नाम से बने सेल्फी प्वाइंट के लिए सभी पदाधिकारियों ने नगर निगम व सिंचाई विभाग से अनुमति प्राप्त कर ली है। इसके शुरु होने से सैलानी गंगा किनारे खुशनुमा माहौल में समय बिता रहे हैं और सेल्फी ले सकते है। 
अब लोग गंगा बैराज कानपुर की यादें अपने कैमरे में कैद करके ले जा सकेंगे। आई लव कानपुर के लिए नगर निगम और सिंचाई विभाग ने अनुमति दे दी है। गंगा बैराज पर वैसे तो हादसे रोकने के लिए जिला प्रशासन ने आमजन को सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाया था। जिसके मददेनजर जेसीआइ इंडस्ट्रीयल के सदस्यों ने सुरक्षित जगह पर सेल्फी प्वाइंट तैयार कराया है, आइ लव कानपुर के नाम से बने इस सेल्फी प्वाइंट पर बिना किसी खतरे के लोग गंगा की लहरों के साथ फोटो कैमरे में कैद सकते हैं। यह सेल्फी प्वांइट हॉलैंड स्थित एम्सटर्डम की तर्ज पर बनाया गया है। इसके बनने से अब विदेशी मेहमानों को गंगा बैराज पर रात में भी जगमगाती रोशनी के बीच सेल्फी का पूरा माहौल मिलेगा।

error: Content is protected !!