कानपुर (हि.स.)। जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह घटना को अंजाम देने की फिराक में कानपुर सेंट्रल परिसर में घूम रहा था।
जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों को देखते हुए लगातार सेंट्रल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार की देर रात गठित टीम ने कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड के सरकुलेटिंग एरिया से बर्रा के विश्व बैंक कॉलोनी निवासी रवि वर्मा (32) को गिरफ्तार किया है।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए परिसर में घूम रहा था। जिसे मौके से गिरफ्तार कर के विभिन्न धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
