कानपुर(हि.स.)। उप्र के सबसे बड़े चेस्ट हास्पिटल मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल कानपुर में हैं। अब इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सबसे बड़े आईसीयू वार्ड का निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। शासन से अब इसके निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। यह जानकारी शनिवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते काफी दिनों से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आईसीयू वार्ड के निर्माण की मांग की जा रही थी। काफी समय पूर्व शासन को इस संबंध में पत्र भेजकर मांग की गई थी। इसके निर्माण से प्रदेश के लगभग 70 जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके निर्माण में लगभग 26 करोड़ का खर्च आएगा।
डॉ. संजय काला ने बताया कि 40 सैया वाले इस आईसीयू वार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से मेडिकल कालेज का बोझ कम हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में शिफ्ट किया जाता है। हर महीने ऐसे रोगी आते है जिन्हें आईसीयू की आवश्यकता होती है। जिससे मेडिकल कॉलेज में भर्ती रोगियों को काफी समस्या होती है। हालांकि अब इसका निर्माण हो जाने के बाद समस्या का काफी हद तक निदान हो जाएगा। 26 करोड़ की लागत निर्माण होने वाले आईसीयू 40 बेड का होगा। इसके अतिरिक्त मेजर और माइनर ओटी भी बनेगी। सभी बेड में ऑक्सीजन से संबंधित सारे उपकरण और मशीन उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर माह से शुरू हो जाएगा।
राम बहादुर/बृजनंदन
