कानपुर चंदारी रेलवे स्टेशन की लूप लाइन से मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

कानपुर (हि.स.)। जनपद में सुजातगंज चंदारी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को लूप लाइन पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने डिब्बे को पटरी पर लाने के काम में जुटे हुए हैं। इस दौरान किसी प्रकार की आवागमन में बाधा नहीं है।

जनसंपर्क अधिकारी अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि चंदारी रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। इसकी जानकारी होने पर रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग पूरे दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गया। डिब्बों को पटरी रखने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अब तक सभी डिब्बे पटरी पर आ गये होंगे। मुख्य रेल पटरी का संचालन जारी है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

मंगलवार को एक मालगाड़ी सीपीसी फतेहपुर न्यू कानपुर से जीएमसी जूही जा रही थी। मालगाड़ी के चंदारी स्टेशन से निकलते समय गाड़ी के तीन वैगन रेल की पटरी से उतर गए। मौके पर रेलवे विभाग के सभी उच्च अधिकारी तथा आरपीएफ फोर्स पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया गया। इसमें किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं है।

राम बहादुर/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!