कानपुर के 56 विद्यार्थी 20 दिन सीखेंगे पुलिस कार्य प्रणाली

कानपुर(हि.स.)। स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग कार्यक्रम के तहत कानपुर में 56 विद्यार्थियों को 20 दिन पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी जायेगी। यह कार्यक्रम खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के पुलिस और नागरिक के बीच में संबंधों को और विश्वसनीयता प्रदान करने की दिशा में एक कदम है। यह जानकारी शनिवार को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त पूर्वी शिवाजी ने दी।

उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के अलग-अलग स्कूलों से संबंध रखने वाले 56 विद्यार्थी का आज से प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 दिन का होगा। कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थी 10 पुलिस थानों से संबद्ध होंगे तथा दिन प्रतिदिन की पुलिस की कार्यशैली, जीवन शैली के बारे में जानकारी लेने के साथ ही कार्य प्रणाली को सीखेंगे।

उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम संचालित करने से पुलिस और नागरिकों के बीच में संबंधों को मजबूती मिलने के साथ ही विश्वसनीयता में वृद्धि होगी।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!