कानपुर के पशु पालक कृत्रिम गर्भाधान अभियान का उठाएं लाभ

– प्रति गर्भाधान के लिए देना होगा मात्र सौ रुपये

कानपुर(हि.स.)। योगी सरकार ने पशुपालन को मजबूती प्रदान के लिए पशुपालन विभाग को निर्देश दिया है कि गोवंश एवं भैसासुर वंशीय पशुओं के नश्ल सुधारने के लिए सेक्स सार्टेज सीमन का उपयोग किया जाए और पशुपालकों को इसके प्रति जागरूक किया जाय। इसी क्रम में कानपुर में कृत्रिम गर्भाधान अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी शनिवार को कानपुर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आर.पी. मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे सेक्स सार्टेज सीमन में सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके प्रयोग से 90 प्रतिशत बछिया या पड़िया का जन्म होगा। इसके साथ ही सरकार पशु चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक कृत्रिम गर्भाधान के लिए लगने वाला शुल्क पहले से दो सौ कम कर दिया गया है। जिससे पशुपालकों का बोझ भी कम हो जाएगा। पहले एक पशु के कृत्रिम गर्भाधान के लिए 300 (तीन सौ ) रुपये लगता था, लेकिन अब पशुपालकों को मात्र सौ रुपये ही भुगतान करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2023 से कृत्रिम गर्भाधान के लिए लगने वाला तीन सौ रुपए को सरकार ने सौ रुपये कर दिया है। सरकार ने यह निर्णय पशुपालकों की माली हालत को देखते हुए किया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों से अपील है कि जनपद में संचालित सभी पशु चिकित्सालयों में इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।

राम बहादुर/मोहित

error: Content is protected !!