घाटमपुर कस्बा स्थित सीएचसी के बाहर आज सुबह का मामला, सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के
कानपुर (हि.स.)। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड पर करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत मामले में आज परिजनों ने मुआवजे की मांग कर सीएचसी के बाहर जाम लगा दिया।
अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घाटमपुर कोतवाली के मिर्जापुर गांव निवासी विनीत (38) जो घर से थोड़ी दूर बने एक स्कूल के पास निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित हुए परिजनों ने सीएचसी के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी कर मुआवजे की मांग करने लगे।
सूचना पर थाना प्रभारी घाटमपुर धनेश कुमार व सम्बंधित चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन खबर लिखे जाने तक बिना मुआवजे वापस घर न लौटने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान घंटों सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
