कानपुर कमिश्नरेट के थानों में बंटेगा काम, नम्बरों के आधार पर की जायेगी ग्रेडिंग
– थानों में एसएचओ के अलावा एडिशनल एसएचओ होंगे
– थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक को प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व दिया जाएगा
कानपुर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट में थानों की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने के लिए अब प्रत्येक थाने के काम को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा जाएगा। इससे थानों में किए जाने वाले प्रत्येक काम की समीक्षा की जाएगी और इसी काम के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इस व्यवस्था को लागू करने के पहले पुलिस लाइन में दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।
थानों में काम बेहतर हो और हर काम की प्रॉपर मॉनिटरिंग हो। इसके तहत सिर्फ एसएचओ ही हर काम के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि उनके काम को एसएसआई, एसआई और अन्य में बांट दिया जाएगा। जैसे कि एसएचओ के अलावा एडिशनल एसएचओ होंगे जो विवेचना आदि का काम देखेंगे।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रशासनिक अधिकारी होंगे, एसआई टेक्निकल, एसआई सिटीजन सर्विस, एसआई महिला सुरक्षा भी तैनात होंगी। सभी के दायित्व निर्धारित होने के बाद अन्य कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके आधार पर अंक दिए जाएंगे।
इस कार्य के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रभारी निरीक्षक एसएसआई, सहायक प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक नागरिक सेवा, उपनिरीक्षक तकनीकी, उप निरीक्षक महिला सुरक्षा का दायित्व जैसे विषयों पर अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त अपराध, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुलिस उपायुक्त दक्षिण इन विषयों पर जानकारी देंगे।