Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर : आजादी का अमृत महोत्सव का सोमवार से जनपद में होगा...

कानपुर : आजादी का अमृत महोत्सव का सोमवार से जनपद में होगा शुभारंभ

सीएसजेएमयू के ऑडिटोरियम हॉल में शुरू मुख्य कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों पूरी

16 अगस्त तक चलेंगे आजादी से ओत-प्रोत व सांस्कृतिक कार्यक्रम

कानपुर (हि.स.)। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार 09 अगस्त से 16 अगस्त तक (आजादी का अमृत महोत्सव) का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ महेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्य कार्यक्रम छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा, इसकी समस्त व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के अन्तर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ पर जनपद में स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों में प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 11 बजे जनपद के आयोजन स्थल से काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ वर्चुअल माध्यम से जुड़ जायेंगे एवं कार्यकम का सजीव प्रसारण किया जायेग। सूचना विभाग द्वारा सजीव प्रसारण की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराया जाएगा।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कि जनपद में प्रातः प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। इसमें एनसीसी, स्काउट गाइड, सिविल डिफेन्स, समाजसेवी, स्वंयसेवी संस्थाओं आदि के वालंटियर्स को शामिल किया जायेगा। जिन्हें प्रभात फेरी के स्लोगन पूर्व में ही उपलब्ध करा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वच्छता को एक अभियान के रुप में संचालित किया जायेगा। नगर निकायों/संबंधित नगर पालिका/ नगर निगम/ खंड विकास अधिकारियों के सहयोग से एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से जिला प्रशासन से समन्वय करते हुये 16 अगस्त कार्यक्रम समापन तक सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों की सफाई, रंगाई, पुताई, करायी जायेगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों, शहीद ग्रामों में संबंधित घटना अथवा जनपद के सेनानियों एवं शहीदों पर आधारित काव्य गोष्ठिया आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय कवियों को आमान्त्रित किया जायेगा। शिक्षा से जुड़े विभागों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी आयोजित करायी जाएं। उन्होंने (पी0डी0डी0आर0डी0ए0) परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि वह जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्य प्रमुखता से करायेंगे। सभी शहीद स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों में दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। मंत्रीगण एवं सांसदगण, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं शहीदों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरुप अतिथियों एवं अन्य प्रतिभागिया सुरुचिपूर्ण ढंग से व्यवस्था भी करेंगे।

उन्होंने चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 हेल्पडेस्क अनिवार्य रुप से स्थापित करेंगे जिस पर मास्क, सेनेटाइजर एवं थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया जाना भी सुनिश्चित करेंगे। कहा कि नगर मजिस्ट्रेट/एसीएम-5/जिला विद्यालय निरीक्षक/सूचना विभाग के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी—चौरा शताब्दी महोत्सव को आगामी 15 अगस्त को भव्य रूप से जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा एवं पुस्तक प्रदर्शिनी तथा शहीदों के योगदान पर आधारित गौरव गाथा, नुक्कड़ नाटक एवं एकाकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव को आगामी 15 अगस्त, 2021 को भव्य रूप से शहीदों के योगदान पर आधारित गौरव गाथा, नुक्कड़ नाटक एवं एकाकी महोत्सव का आयोजन जनपद की समस्त तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित खंड विकास अधिकारी व नगर पालिका/नगर पंचायत/नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत उक्त कार्य संबंधित अधिशासी अधिकारी/नगर आयुक्त के स्तर से संपादित कराए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद की समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular