कांवड़ियों के बम-बम भोले और जयकारों से गूंजा उठा दिल्ली रोड

मुरादाबाद (हि.स.)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक के लिए बुधवार सुबह से शाम तक आसपास के जनपद के कावड़ियों का आवागमन बना रहा। हरिद्वार से कांवड़ भरकर ला रहे शिवभक्त कांठ रोड, रामपुर रोड, दिल्ली रोड पर बम-बम भोले के जयकारों के साथ डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते हुए निकले।

बुधवार को तड़के से रामपुर, मिलक, बहजोई, चंदौसी आदि के रहने वाले कांवड़िए जिले से होकर गुजरे। शिव भक्तों के आवागमन पर कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड पर धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने कैंप व पंडाल व भंडारे का आयोजन किया था। कांवरियों ने रुक कर विश्राम व जलपान किया। शिव भक्त डीजे पर बज रहे भजनों पर नाचते-गाते व जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। सभी शिवभक्त कावड़िए गुरुवार तक अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे। आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूर्ण करेंगे। जनपद के भी कावड़िए गुरुवार रात तक अपने शहर में आ जाएंगे और फिर अगले दिन सुबह प्राचीन सिद्ध पीठ व अन्य मंदिरों में शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाकर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

निमित/दीपक/राजेश

error: Content is protected !!