Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयकांग्रेस ने जारी किया व्हिप, दिल्ली से जुड़े विधेयक पर चर्चा के...

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, दिल्ली से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान उपस्थित रहें राज्यसभा सांसद

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने ‘व्हिप’ जारी कर अपने राज्यसभा सांसदों को मंगलवार को दिल्ली से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा है। 

कांग्रेस ने अपने सांसदों से कहा है कि वह राज्यसभा में उपस्थित रहें और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) विधेयक-2021 पर पार्टी के पक्ष का समर्थन करें।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 सोमवार को लोकसभा में पास हो गया। इस विधेयक का विरोध कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा में किया था। विधेयक दिल्ली के उपराज्यपाल और राज्य सरकार के बीच शक्तियों के विभाजन को स्पष्ट करता है। 

इसी बीच आम आदमी पार्टी ने देश की सभी पार्टियों से अनुरोध किया है कि वह इस विधेयक का राज्यसभा में विरोध करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular