Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्यकलेक्टर ने 10 लापरवाह अधिकारियों को थमाए नोटिस

कलेक्टर ने 10 लापरवाह अधिकारियों को थमाए नोटिस

सागर। कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं एनआरसी की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही बरतने वाले 10 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है, साथ ही सात दिन में जवाब तलब किया है।कलेक्टर दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक में योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति नहीं किए जाने के कारण परियोजना अधिकारी शीतला पटैरिया, अनुराग दुबे, साधना खटीक, चंद्रा अहिरवार, रोहित बडक़ुल, सोनम नामदेव, गीता मिश्रा, आनंद तिवारी, कुलदीप चौबे, विजय कुमार जैन एवं उमा राय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने नोटिस का जवाब सात दिवस में मांगा है और चेतावनी दी है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular