बैंक ग्राहक आगामी दो दिनों में जल्द निपटाएं अपना काम
कानपुर (हि.स.)। वेतन बढ़ोत्तरी की समय-समय पर बैंक कर्मचारी मांग करते रहते हैं और हड़ताल में भी जाने से नहीं चूकते। इसी क्रम में 15 और 16 को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन अबकी बार कर्मचारियों की हड़ताल निजीकरण के विरोध में होने वाली है। हड़ताल पर कर्मचारियों के जाने से पहले शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। ऐसे में जिन लोगों को बैंक का काम करना है तो उनको 11 और 12 मार्च को काम निपटाना पड़ेगा। इसके बाद आगामी चार दिनों तक बैंकों पर कार्य नहीं हो सकेगा। हालांकि उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े इसके लिए बैंकों ने एटीएम में में नोटों की कमी नहीं होने दिये जाने की व्यवस्था की है।
बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15 व 16 मार्च की हड़ताल की घोषणा की है। इस फोरम में अधिकारी व कर्मचारी दोनों ही शामिल हैं। हड़ताल के पहले 13 तारीख को माह के दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों की बंदी रहेगी और अगले दिन 14 मार्च को रविवार है। इस तरह आगामी चार दिनों तक बैंकों में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं हो सकेगा। हालांकि निजी बैंक इस आंदोलन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन सरकारी बैंक की 463 शाखाओं के बंद रहने से रोजमर्रा के लेनदेन पर असर पड़ना स्वाभाविक है। बैंक की शाखाएं बंद होने की वजह से कैश के लिए खाताधारकों की भीड़ एटीएम पर ही जुटेगी। ऐसे में इन चार दिनों में एटीएम में नोटों की कमी ना हो, इसके लिए बैंकों ने तैयारी कर ली है। किसी भी एटीएम में रुपयों की कमी ना होने पाए, इसके लिए अभी से बैंकों ने एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसियों को निर्देशित कर दिया है। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनियों को 13 मार्च की बंदी से पहले ही एडवांस में धन दे दिया जाएगा कि आम जनता पर इस हड़ताल का कोई असर ना पड़े।
एटीएम के भरोसे रहेंगे ग्राहक
बताते चलें कि शहर में आठ सौ से अधिक एटीएम हैं जो इस तरक की बंदी के मौके पर खाताधारकों की असली सेवा कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान के अलावा अगर नकदी में भुगतान करना पड़ा तो उसके लिए कैश निकालने का एक मात्र रास्ता एटीएम ही बचेगा। बैंकों ने अभी से अपनी एजेंसी से कह दिया है कि एटीएम में नियमित रुप से कैश पड़ता रहे और कोई एटीएम खाली ना रहे। अग्रणी जिला प्रबंधक एके वर्मा ने बताया कि इन चार दिनों में एटीएम को खाली नहीं रहने दिया जाएगा। सभी बैंक इसके लिए तैयारी कर चुके हैं। 13 मार्च से पहले बैंक अपनी एजेंसियों को एडवांस में चार दिन के हिसाब से कैश दे देंगे।
