करोड़ों का आसामी निकला जबलपुर का ARTO

राज्य डेस्क

जबलपुर। एआरटीओ के 10 हजार वर्गफीट के महल जैसे मकान में ऐश-ओ-आराम के तमाम इंतजाम मिले हैं। ईओडब्लू की टीम को एआरटीओ संतोष पाल और उनकी क्लर्क पत्नी रेखा पाल के पास से जो संपत्ति मिली है वह उनकी आय से 650 फीसद ज्यादा है। इनके दस्तावेज और अन्य पहलुओं की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक एआरटीओ संतोष पाल को छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी। इसके बाद वह कुछ लग्जरी सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था। ऐसे में ईओडब्लू की 30 सदस्यों की टीम को देर रात ही कार्रवाई करनी पड़ी। कौन सा सामान कहां भेजा गया यह जानकारी जुटाई जा रही है। जब टीम बुधवार देर रात छापा मारने पहुंची तो रेखा पाल घर में नहीं मिलीं। रेखा एआरटीओ ऑफिस में ही क्लर्क हैं। गुरुवार सुबह भी ईओडब्लू की टीम ने संतोष पाल की संपत्तियों की छानबीन शुरू की। इसमें 16 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर मिले। एआरटीओ के शताब्दी पुरम स्थित घर में बेसमेंट के अलावा तीन माले भी हैं। एआरटीओ संतोष पाल के शताब्दी पुरम स्थित बेसमेंट वाले तीन मंजिला आलीशान घर में सारा सामान लग्जरी है। घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने का वुडन केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर सहित बेहद कीमती सामान मिला है। उनके बैंक लॉकर, बैंक खातों के बारे में भी खुलासा हो सकता है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत का कहना है कि तलाशी अभियान जारी है। संतोष और उनकी पत्नी रेखा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी जब्ती जारी है। जो भी दस्तावेज मिलेंगे उनके आधार पर संपत्ति का आकलन किया जाएगा।

यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!