Wednesday, January 14, 2026
Homeधर्म-कर्मकरवा चौथ व्रत 24 को, जानें चांद निकलने का समय व पूजा-विधि

करवा चौथ व्रत 24 को, जानें चांद निकलने का समय व पूजा-विधि

धर्म कर्म डेस्क

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस साल 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत अधिक महत्व होता है। करवा चौथ में निर्जला व्रत रखा जाता है। शाम को चंद्रमा की पूजा करने के बाद व्रत खोला जाता है।
शुभ मुहूर्त :
चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 24 अक्टूबर सुबह 3 बजकर 1 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त- 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर
पूजा विधि :
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
स्नान करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई कर ज्योति जलाएं।
देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें।
निर्जला व्रत का संकल्प लें।
इस पावन दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना की जाती है।
सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
माता पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा करें।
करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है।
चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देखें।
इसके बाद पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तोड़ा जाता है।
पूजा सामग्री
चंदन, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मिठाई, गंगाजल, अक्षत (चावल), सिंदूर, मेहंदी, महावर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, दीपक, रुई, कपूर, गेहूं, शक्कर का बूरा, हल्दी, जल का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, चलनी, आठ पूरियों की अठावरी, हलुआ और दक्षिणा (दान) के लिए पैसे आदि।
शुभ मुहूर्त :
ब्रह्म मुहूर्त- 04ः46 ए एम से 05ः37 एएम
अभिजित मुहूर्त- 11ः43 ए एम से 12ः28 पीएम
विजय मुहूर्त- 01ः58 पी एम से 02ः43 पीएम
गोधूलि मुहूर्त- 05ः31 पी एम से 05ः55 पीएम
सायाह्न सन्ध्या- 05ः43 पी एम से 06ः59 पीएम
अमृत काल- 09ः25 पी एम से 11ः13 पीएम
चांद निकलने का समय रात्रि 8 बजकर 11 मिनट पर है। हालांकि अलग-अलग शहरों में चांद निकलने के समय में बदलाव हो सकता है। 24 अक्टूबर शाम को 6 बजकर 55 मिनट से रात्रि 8 बजकर 51 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है।

यह भी पढ़ें : नित नए तरीके से आनलाइन ठगे जाते हैं लोग, अब शुरू हुआ यह तरीका

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular