करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार, महिलाओं को भा रहे पीले रंग के करवा

लखनऊ (हि.स.)। सुहागिनों का पर्व करवा चौथ 24 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इसको लेकर राजधानी के बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गये है। सुहागिन महिलाओं को पीले रंग के करवा बहुत ही भा रहे हैं।

करवा चौथ का पर्व करीब आने से करवा की खरीदारी भी तेज हो गई। शहर के भूतनाथ बाजार, निशातगंज, डालीगंज सहित अन्य बाजारों में सजे पीले रंग से रंगे करवे लोगों को लुभा रहे हैं। इधर त्योहार को लेकर बाजारों में दुकानदारों के चहेरे भी खिल उठे हैं। वहीं, बाजार में दुकानों पर करवा के अलावा सजी हुई चलनी, गोटेदार कपड़े से सजा हुआ लोटा और इसी प्रकार से खूबसूरती से सजाई गई पूजा की थाली हर किसी का चित्त बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेे रही है। महिलाएं करवा पर लगने वाली सामग्री खरीदारी के मोल-तोल करने में जुटी दिखाई दी।

इंदिरा नगर की बाजार में दुकाने सजी हुई है। खूबसूरती से पीले-लाल से रंग गए एक करवा का दाम दुकानदार ने बड़े करवा के दाम 60 रुपए और छोटा करवा 50 रुपये का है। दुकानों पर सजी हुई थाली, लोटा और चलनी का पूरा पैक एक साल 300 रुपये के लगभग मिल रहा है।

करवा पर लगने वाली सामानों का दुकानदारों ने एक पैक बना रखा है। पूरे पैक का दाम एक साथ बता देते हैं। इससे ग्राहक अलग-अलग वस्तुओं को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि अगर कोई अलग-अलग खरीदना चाहे तो वह भी उपलब्ध है। अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी सामान ले सकता है।

इसकेे अलावा पूजा करने के लिए ‘लिखना’ जिस पर देवी-देवताओं के चित्र भी मिल रहा है। इसका दाम 10 रुपये है। करवा पर लगाने के सीेंके भी मिल रहीं है। धूप ढले करवे की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करने के लिए पहुंचने लगी है।

error: Content is protected !!