मीरजापुर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के बरबसा गहरवार गांव के बारीपुर मुहल्ले में बुधवार की सुबह बल्ब लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई।
बरबसा गहरवार गांव निवासी कमलेश दुबे की 19 वर्षीय पुत्री रोशनी दुबे बुधवार की सुबह घर में बल्ब फ्यूज होने पर नया बल्ब लगा रही थी। उसी दौरान करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन स्थानीय चिकित्सालय पर उपचार कराने के लिए ले गए, जहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृतका का दाह संस्कार कर दिया। वह प्रयागराज जिले के कोरांव क्षेत्र के एक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और दो भाई-बहनों में बड़ी थी। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
