कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला बलरामपुर । शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में रेहरा बाजार की अर्पिता प्रथम, उतरौला की सायबा द्वितीय व पूनम तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गैड़ास बुजुर्ग के फुरकान प्रथम, उतरौला के अहमद रजा द्वितीय तथा अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में रेहरा बाजार की अर्पिता प्रथम, रेहरा बाजार की पूजा द्वितीय, तथा उतरौला की अंकिता तृतीय रही। छूकर पहचानो प्रतियोगिता में रेहरा बाजार की आरती प्रथम, श्री दत्त गंज की बिंदु प्रकाश द्वितीय, श्रीदत्तगंज की ही निदा को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। मेहंदी प्रतियोगिता में रेहरा बाजार की पूजा मौर्य प्रथम, उतरौला की सायबा दितीय, तथा सानिया तृतीय रही। कुर्सी दौड़ में उतरौला की सायबा प्रथम, अहमद रजा दितीय, तथा मुकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चम्मच दौड़ में उतरौला के अहमद रजा प्रथम गैड़ास बुजुर्ग के कपिल द्वितीय तथा उतरौला के मुकेश को तृतीय स्थान मिला। रस्साकशी में टीम ए व टीम बी को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी एवं डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रशस्ति पत्र व उपहार पाकर दिव्यांगो के चेहरे खिल उठे।
प्रतियोगिता आयोजन में भैरमपुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार, चारों ब्लॉक के विशेष शिक्षक शाह मोहम्मद, शैलेश कुमार पांडे, विद्याभूषण निषाद, सुरेश चंद चौधरी, सुमन त्रिपाठी व कुसुम पांडे का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आरती वर्मा, रंजन विश्वकर्मा, विमलेश कुमार, पूजा गुप्ता, कार्यालय लेखाकार अमित श्रीवास्तव, अमरनाथ, शिक्षक श्रवण कुमार विमल, राजेश शर्मा, काजिम अली, मलिक मुनव्वर, अनिल कुमार निर्मल समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।