कमलेश हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों को पैर में गोली लगी

फिरोजाबाद (हि.स.)। सिरसागंज थाना व एसओजी पुलिस टीम ने गुरुवार की प्रात: दो हत्यारोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल दोनों हत्यारोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नगला खंगर थाना क्षेत्र के नगला गुलाल गांव निवासी कमलेश (50) की 25 मई को बाइक से जाते समय सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा रोड पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। वह जीवित न बचे इसके लिए गोली मारने के बाद बदमाशों ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर कई वार किए थे। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई भूरे सिंह यादव ने नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस हत्या के खुलासे व हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी, सर्विलासं एवं थाना सिरसागंज सहित कुल 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमें हत्यारोपियों की तलाश में थी तभी सूचना मिली कि कमलेश की हत्या में शामिल दो वांछित अभियुक्तगण छोटे उर्फ पार्थ पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज तथा अनुज पुत्र पप्पू यादव निवासी नगला गुलाल थाना नागला खंगर दोनों नगला बाग स्थित अपने घर से कहीं जाने के लिए हाईवे की तरफ मैनपुरी सोथरा रोड पर जा रहे हैं। सूचना पर सिरसागंज एवं एसओजी टीम ने नगला राई मोड़ पर चेकिंग करते हुए इन्हें रोकने का प्रयास किया, तो यह भागने लगे तथा पुलिस पार्टी पर दोनों ने फायर करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने फायर किया गया, जिसमें दोनों अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस एवं दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। दोनों घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद भिजवाकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एएसपी ने बताया कि हत्या में शामिल दो अभियुक्त चौब सिंह व कुलदीप उर्फ बुरैया को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बैजनाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसागंज व शैलेन्द्र सिंह चौहान प्रभारी एसओजी के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

कौशल/मोहित

error: Content is protected !!