कन्नौज में सपा कार्यकर्ता कर रहे हैं बूथ कैप्चर, भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश भाजपा ने सोमवार को पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है कि सपाई गुंडों के सामने पुलिस व प्रशासन नतमस्तक है। भाजपा का कहना है कि 42-कन्नौज लोकसभा में सपा कार्यकर्ता बूथ कैप्चर कर रहे हैं।
भाजपा ने पोस्ट किया विधानसभा विधूना के बूथ नंबर 80, 81, 91, 94, 102, 161 व 172 पर सपा के रेड कार्ड होल्डर, अपराधी, माफिया भाजपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बूथों पर सपाई गुडों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी और पुलिस के लोग बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करे। भाजपा ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।
बृजनन्दन/राजेश