Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकन्नौज: महिला ने तहसील दिवस में खुद पर पेट्रोल छिड़का, बचाने में...

कन्नौज: महिला ने तहसील दिवस में खुद पर पेट्रोल छिड़का, बचाने में सीओ की आंख में भी गिरा पेट्रोल

कन्नौज (हि.स.)। जिले की छिबरामऊ कोतवाली में एक कथित हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने बुधवार को तिर्वा में आयोजित तहसील दिवस में पहुंची। यहां पर डीएम फरियादियों की शिकायतें सुन रही थे तभी महिला ने पेट्रोल डालकर सनसनी फैला दी। 

मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे की आंख में भी महिला से बोतल छुड़ाने की कोशिश में पेट्रोल की छीटें जा गिरी। घटना के बाद हरकत में आये पुलिस कर्मियों ने उसे बमुश्किल काबू कर हिरासत में लिया और उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्थानीय मेडिकल कालेज भेजा गया। 
महिला का आरोप है कि दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करके अपना जीवन यापन कर रहे पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसका और उसके बच्चों को लगातार उत्पीड़न कर रही है। घटना के फौरन बाद तहसील परिसर में ही मौजूद पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अपने एक बयान में महिला निर्मला के पति अजीत उर्फ रिंकू को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का एक नामी  हिस्ट्रीशीटर बताया और कहा कि पुलिस पर दवाब बनाने के लिए अपराधी की पत्नी द्वारा यह प्रतिशोधात्मक हरकत की गयी है। 
उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस महिला को उकसाने की यह बड़ी कारवाई करने के लिए किन-किन लोगों ने प्रेरित किया। इसी बीच छिबरामऊ पुलिस ने महिला के पति अजित उर्फ रिंकू की हिस्ट्रीशीट जारी करके बताया है कि वह एक बेहद खूंखार अभियुक्त है और इस समय जमानत पर छूटा हुआ है। आलाधिकारियों द्वारा निर्देशित पंचायत चुनाव के पूर्व क्षेत्र के बड़े अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते पुलिस को इस बदमाश की भी तलाश है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular