कदीमी जुलूस के साथ गोण्डा में मोहर्रम शुरू
संवाददाता
गोण्डा।
जिले में मोहर्रम का आगाज 29 जुलाई से हो गया है। नगर पालिका के मुख्य प्रवेश द्वार से शुक्रवार रात कदीमी जुलूस से यहां अजादारी का आगाज हुआ। यह जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ शिया इमामबाड़ा पहुंचा। जुलूस के दौरान लोगों ने सीनाजनी और नौहों से कर्बला के 72 शहीदों को पुरसा दिया। जुलूस के दौरान सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्था बेहतर रही।
इस कदीमी जुलूस में विभिन्न अंजुमनों ने शिरकत करते हुए नौहाख्वानी की।
सुरक्षा व्यवस्था की अगुवाई सिटी मजिस्ट्रेट अप्रित गुप्ता व सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने की। जुलूस में सैय्यद रजा हुसैन रिजवी, काजिम हुसैन, इर्शाद हुसैन, सफदर हुसैन, मोजिज, मोहसिन, इमरान समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उसके अलावा चांद न दिखने के कारण मोहर्रम की पहली तारीख 31 जुलाई है। रविवार से मजलिसों का दौर शुरू होगा। सुबह सबसे पहले नब्बन साहब के इमामबाड़ा, बनवरिया का इमामबाड़ा, जहीर साहब का इमामबाड़ा, बैतुल सलात महराजगंज और आखिरी में चौक स्थित तसदकदुक के इमामबाड़ा में होगी। शाम की सिलसिले की मजलिस डा सैय्यद वसी हैदर रिजवी के इमामबाड़ा से शुरू होगी। उसके बाद मालवीय नगर गजनफर के इमामबाड़े में होगी और अंत में शिया इमामबाड़े में समाप्त होगी। यह सिलसिला मोहर्रम की नौ तक जारी रहेगा। जुलूस के संबध में मुल्तवल्ली डाक्टर आब्दी ने बताया कि मोहर्रम की पांच का जुलूस शिया इमामबाड़े से निकल कर मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित बनवरिया के इमामबाड़े में जायेगा। वहीं आठ मोहर्रम का जुलूस तसदकदुक के यहां से निकल कर नब्बन साहब के इमामबाड़े में जायेगा।