कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदा हुई जुमातुल विदा की नमाज, मुल्क में अमन की हुईं दुआएं


गोण्डा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां रमजान माह के अंतिम शुक्रवार की नमाज अदा की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। नगर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता व क्षेत्राधिकारी लक्ष्मी कांत गौतम पूरे दिन भ्रमण पर रहे।
मस्जिदों में साफ सफाई के साथ नमाज़ियों के नमाज़ पढ़ने के लिए सारी तैयारियां सुबह से ही कर ली गई थी। शहर से लेकर गांव कस्बों की मस्जिदें फुल रही। जहां एक तरफ अलविदा की नमाज़ के लिए सुबह से ही तैयारियां चल रही थी तो वहीं पुलिस प्रशासन नमाज़ को सकुशल अदा कराने के लिए चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ डटी रही।


रमज़ानुल मुबारक के महीने में पड़ने वाले आखिरी जुमा को अलविदा की नमाज़ कही जाती है। शुक्रवार को जिले के शहर से लेकर गांव कस्बों की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। रमज़ान माह के गुजरने का अफसोस करते हुए मुसलमानों ने अल्लाह के घर में बैठ अपने मगफिरत व देश में फैली नफ़रत के खात्मे की दुआं करते रहे। अलविदा की नामाज़ को लेकर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर रहा। कही भी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस का चप्पे चप्पे पर निगांह बनी रही। शहर के मिनाईया मस्जिद, फुर्कानिया मस्जिद, डिप्टी शाह मस्जिद तकिया मस्जिद, शिया मस्जिद, रहमानिया मस्जिद समेत दर्जनों जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को और लेकर पुलिस मुस्तैद रही।

error: Content is protected !!