कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर पेशी पर लाए गए सपा विधायक इरफान सोलंकी

कानपुर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को लगभग दो माह बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच महाराजगंज जेल से कानपुर जनपद न्यायालय में पेशी पर लाया गया। इस दौरान कचहरी में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। विधायक ने हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे साथ फैसला नहीं इंसाफ होगा। सपा विधायक जाजमऊ थाने में दर्ज घर में आग लगाने एवं अवैध कब्जे का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में अब तक सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। इसी बीच विधायक के भाई रिजवान की ओर से हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जो अभी भी लंबित है। फैसला आने तक बचाव पक्ष सुनवाई टालने की कोशिश में लगा था।

बीते दिनों न्यायालय ने सफाई साक्ष्य का अवसर खत्म करके अभियोजन को बहस शुरू करने का निर्देश दिए थे। इसके बाद एडीजीसी भास्कर ने न्यायालय में बहस शुरू कर दी थी। दो दिन चली बहस में नौ गवाहों के बयान पढ़कर सुनाए जा चुके हे। अभियोजन की बहस अपने अंतिम दौर में है। इस प्रकरण में रिजवान सोलंकी, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ व इसराइल आटे वाला भी आरोपित हैं।

राम बहादुर/बृजनंदन

error: Content is protected !!