कच्छ के भचाऊ में आज फिर आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, 21 दिन में छठवीं बार आया भूकंप
राजकोट/अहमदाबाद। पिछले कुछ समय से गुजरात में भूकंप के झटकों से लोगों में भय व्याप्त है। आज भी कच्छ के भचाऊ में भूकंप महसूस किया गया है। आज शाम 5:11 बजे यहां 4.2 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र भचाऊ से 14 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गुजरात में 14 जून से आज तक छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 14 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद 15 जून की दोपहर को भचाऊ के आसपास भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर 4.7 की तीव्रता के साथ और दूसरा भूकंप दोपहर 1 बजे और 1 मिनट 3.6 की तीव्रता के साथ दर्ज किया गया था। फिर 18 जून को शाम 6:02 बजे फिर एक बार भूकंप महसूस किया गया। इसका केन्द्र भचाऊ से 5 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में था और इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 दर्ज किया गया। इस माह 03 जुलाई को 7.24 बजे में हल्के झटके महसूस किया। इसका केन्द्र भचाऊ से उत्तर-पश्चिम दिशा में गांधीनगर में 19 किमी की गहराई पर दर्ज किया गया था। हालांकि, झटके की तीव्रता कम थी और लोगों ने इसे महसूस नहीं किया।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में कच्छ में भूकंप जबरदस्त भूकंप आया था, जिसने पूरे जिले में भारी तबाह मचा दी। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसने राज्य के अधिकांश शहरों को प्रभावित किया और तमाम लोगों की जान चली गई।