Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकई स्थानों पर लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

कई स्थानों पर लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

मेरठ(हि.स.)। दीपावली पर कई स्थानों पर पटाखों के कारण भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का सामान जल गया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की श्रद्धापुरी में कासमपुर निवासी राजेंद्र का सेटरिंग का गोदाम है। उसने छत की बजाय छप्पर डाला हुआ है। रविवार की देर रात एक रॉकेट आकर उसकी छप्पर पर गिर गया और गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस और अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां पहुंची। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दिल्ली रोड स्थित महिंद्रा कार के शोरूम में मौजूद कबाड़ के गोदाम में भी आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। समय से आग बुझने के कारण शोरूम में आग नहीं फैल पाई।

नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित मेडमिन अस्पताल के निकट एक मकान की छत पर रखे कबाड़ में पटाखा गिरने से भयंकर आग लग गई। लाग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दी और मकान के अंदर परिवार के लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।

नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी में एक कोयले के गोदाम में भी पटाखा गिरने से भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग बुझाई। तब तक लाखों रुपए का कोयला जलकर राख हो गया। पटाखों के कारण आग लगने की सूचनाओं पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां शहर भर में दौड़ती रही।

कुलदीप/मोहित

RELATED ARTICLES

Most Popular