Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेश कंस्ट्रक्शन साइट पर घुसे चोरों और गार्ड के बीच चली गोलियां, एक...

 कंस्ट्रक्शन साइट पर घुसे चोरों और गार्ड के बीच चली गोलियां, एक की मौत

गाजियाबाद (हि.स.)। विजयनगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार कॉलोनी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात में पांच हथियारबंद चोरों ने निर्माणाधीन इमारत में कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोल दिया। चाेर लोहा चोरी करके ले जाने लगे। इस दौरान उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो चोरों ने फायरिंग कर दी। गार्डों ने भी गोलियां चलायीं, जिसमें एक चोर की मौत हो गई। काउंटर फायरिंग होने से चोर सरिया लूटकर ले जाने में कामयाब नहीं हो पाए।

मृतक चोर की पहचान कमरुद्दीन निवासी हावड़ा के रूप में हुई है। पुलिस सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी शहर निपुण अग्रवाल ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में इयोटोपिया हाउसिंग सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की आधी रात में कंस्ट्रक्शन साइट पर घुसे चोर सरिया चोरी करके ले जाने लगे। इस दौरान आहट हुई तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें ललकारा। चोरों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गार्ड ने भी गोली चलाई, इसमें चोर कमरुद्दीन की गोली लगने से मौत हो गई। बाकी चोर फरार हो गए। गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसीपी निमिष पाटील ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड ने जो घटनाक्रम बताया है, प्रथम दृष्टया वो सही लग रहा है। उसे हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

फरमान/दीपक/पवन

RELATED ARTICLES

Most Popular