कंपोजिट विद्यालय में बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

औरैया (हि.स.)। शासन ने बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं, ताकि बालिकाएं किसी भी विषम परिस्थतियों में बिना विचलित हुए उसका सामना कर सके। अटैक इज द बेस्ट फोर्म ऑफ सेल्फ डिफेंस के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण की कार्य योजना तैयार कर अनुदेशक अध्यापकों को बालिकाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी के अंतर्गत जनपद के अछल्दा के विकासखंड में बने कंपोजिट विद्यालय दिलीपपुर में सोमवार को अनुदेशक अध्यापक पवन कुमार ने लगभग 50 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण से मानसिक रूप से विकास होता है ताकि बालिकाएं किसी भी विषम परिस्थतियों में बिना घबराए ही उसका डट कर उसका सामना कर सके।इस मौके पर प्रधानाध्यापक सन्नो देवी व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

सुनील /मोहित

error: Content is protected !!