कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुल पर छावनी की उठी मांग
औरैया (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया व कानपुर देहात दोनों जिलों में स्थित नगर पंचायत व कस्बा कंचौसी के रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुल पर टीन शेड लगाकर पुल पर छावनी की मांग क्षेत्रीय यात्रियों ने की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर कड़ी धूप व बारिश के मौसम में यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कंचौसी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब डेढ़ हजार यात्री ट्रेनों से अप-डाऊन की यात्रा करते हैं। इसलिए कंचौसी व उसके आस-पास बसे गांवों से प्रतिदिन रेल की यात्रा करने वाले सतीश गुप्ता, रामकुमार, बीरेन्द्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, देवेश पालीवाल, प्रधान दिनेश राठौर,वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष शुक्ला, सत्येन्द्र पोरवाल, सपोले, अभय चौहान (ऋशु), अनूप पोरवाल, कुलदीप पोरवाल, नवीन पोरवाल, सुधीर पोरवाल, अफजल खान, नसीम, समीर, सलीम, आदि हजारों यात्रियों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से स्टेशन परिसर में पुल पर छावनी की लगाने की मांग की है।
इस संबंध में कंचौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया है कि यात्रियों मांग रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दी गई है। जल्द ही रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुल पर टीन शेड छावनी के लिए आदेश किया जाएगा।
सुनील/दीपक/दिलीप