Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनकंगना रनौत ने बताया खुद को सुपरस्टार होस्ट

कंगना रनौत ने बताया खुद को सुपरस्टार होस्ट

कंगना रनौत इन दिनों अपने शो ‘ लॉकअप’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। दर्शकों के बीच इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। शो की बढ़ती सफलता से कंगना रनौत सातवें आसमान पर हैं जिसे देखते हुए कंगना ने खुद को सुपरस्टार होस्ट बताया है।

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह लिखती हैं -‘कई सक्सेसफुल एक्टर्स जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया है … लेकिन सिर्फ श्री अमिताभ बच्चन जी, सलमान खान जी और कंगना रनौत ही एक सुपरस्टार होस्ट बनने का यह गौरव हासिल कर पाए हैं…इस लीग में शामिल होने के लिए खुद को लकी मानती हूं।’

सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।कंगना रनौत अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं और इसकी वजह से वह कई बार चर्चा में भी बनी रहती हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म तेजस और धाकड़ और इमरजेंसी में नजर आएंगी।

सुरभि सिन्हा/कुसुम

RELATED ARTICLES

Most Popular