कंगना रनौत की इमरजेंसी में ये अभिनेता निभाएगा संजय गांधी का किरदार, सामने आया फर्स्ट लुक
कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी इन दिनों चर्चा में है । फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर , श्रेयस तलपड़े,महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन की एंट्री हुई थी। वहीं अब इस फिल्म में साउथ अभिनेता विशाक नायर की एंट्री हो गई है, जो फिल्म में संजय गांधी का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसे कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘पेश हैं प्रतिभा के पावरहाउस संजय गांधी, संजय इंदिरा की आत्मा थे और इन्हें इंदिरा ने सबसे ज्यादा प्यार दिया और सबसे बड़ी क्षति उनके लिए यही रही।’
फिल्म से विशाक नायर का जो लुक सामने आया है, वह दिवंगत संजय गांधी से काफी मिलता जुलता प्रतीत हो रहा है।
फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण , श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी , महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे । ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
सुरभि सिन्हा/कुसुम