औरैया रत्न से सम्मानित तत्कालीन डीएम के करीबियों के आवास पर विजिलेंस का छापा

औरैया(हि.स.)। औरैया रत्न से सम्मानित हुए मखलू पांडे व हरि तिवारी के आवासों पर मंगलवार की सुबह विजिलेंस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा है। इनके आवास के बाहर भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया।

शासन ने सोमवार को भ्रष्टचार के आरोप तत्कालीन जिलाधिकारी सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद विजिलेंस की टीम सक्रिय हुई और जिलाधिकारियों के सबसे खास माने जाने वाले औरैया रत्न से सम्मानित श्रीधर उर्फ मखलू पांडे एवं हरि तिवारी के आवासों मंगलवार को छापा मारा। छापे की खबर आग की तरह फैल गई तो लोग आवास के पास भिड़ लगाने लगे, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के चलते वहां किसी को भी रुकने नहीं दिया गया।

छापेमारी के बारे में अभी यह कहना मुश्किल होगा की अंदर से क्या-क्या मिला है इसकी अधिकारिक जानकारी अभी तक कोई नहीं दे रहा है। यही नहीं पत्रकारों को भी आवास से दूर ही रखा गया है। विजिलेंस टीम ने बीजलपुर एवं अयाना में भी इनके पार्टनरों के आवासों पर छापेमारी की गई है।

सुनील/दीपक

error: Content is protected !!