औरैया (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र के समृतपुर गांव में चोरों ने संदिग्ध परिस्थियो में मां रोली 32 पत्नी विजयपाल सिंह निवासी समर्थपुर के अलावा उनकी तीन पुत्रियां निशा, क्षमा व छवि को धारदार हथियार से मरणासन्न कर दिया है और घर में रखे जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। देर रात चोरों ने पड़ोस में बने अर्धनिर्मित मकान से घुसकर इस घटना को अंजाम दिया।
घटना के समय फौजी का परिवार अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा था। वहीं मां रोली के साथ सो रहा 06 वर्षीय सुधीर सुरक्षित बचा गया। बच्चे की नींद खुलने पर उसने मामा शिवपाल निवासी रेहटोली को फोन से सूचना दी। जिस पर शिवपाल ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस कोतवाली इंस्पेक्टर संजय पांडे, सब इंस्पेक्टर सुधीर भारद्वाज ने सभी घायलों को मरणासन्न हालत में 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को सैफई रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
