औरैया : जरूरतमंदों को मिले कम्बल, गर्म कपड़े खाद्य सामग्री पाकर खिल उठे चहरे

औरैया (हि.स.)। विचित्र पहल सेवा समिति शरद ऋतु की दस्तक के चलते शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले आदिवासी, बंजारे, लोहा पीटो समुदाय, कूड़ा बीनने वाले, दिहाड़ी मजदूरों, दिव्यांगों, अति निर्धन, बे-सहारा, भूमिहीन व जरूरतमंद लोगों को वस्त्र व कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत रविवार को नुमाइश मैदान तिलक नगर, औरैया में मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी खुले आसमान के नीचे तंबू लगाकर रहने तथा कूडा बीनकर एवं भीख मांगकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अति-निर्धन जरुरतमंद आदिवासी समाज के लोगों, महिलाओं व बच्चों को गर्म वस्त्र, मोजा, शॉल व कंबल चावल, ब्रेड, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री प्रदान की गई, अपनी गरीबी के चलते खाद्य सामग्री पाकर महिलाओं व बच्चों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में मौजूद बंजारा समाज के उमेश ने बताया कि हम लोग मूल रूप से ग्राम- नागलवाड़ी, नागपुर, महाराष्ट्र के निवासी हैं, विगत दो दशकों से हमारे मां-बाप भी यहां पर इसी तरह भीख मांगकर व कूड़ा बीनकर हम लोगों का पेट पालते रहे, बचपन से हम लोग आज भी दर-दर भटकते हुए व भीख मांगकर खुले आसमान के नीचे भगवान भरोसे अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं, हमारी दुर्दशा देखकर काफी लोग यहां आते-जाते रहते हैं लेकिन सिर्फ दिलासा देकर चले जाते हैं, हम लोगों ने कई बार प्रयास किया लेकिन अभी तक रहने के लिए छत, कॉलोनी या कोई सरकारी मदद अभी तक नहीं मिली।
गौरतलब है कि, संपन्न लोगों के पास अपने घरों में अपने अनुपयोगी (रिटायर्ड) कपड़ों को रखने के लिए जगह नहीं है, जबकि जरूरतमंद लोग कपड़ों के अभाव में ठिठुरन के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है, जबकि शहर के जागरूक नागरिक कंबल खाद्य सामग्री व अपने अनुपयोगी वस्त्रों को स्वेच्छा से दान करके अति-निर्धन जरूरतमंद परिवार के लोगों की मदद का हिस्सा बन सकते हैं, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जरूरतमंद लोगों हेतु समिति द्वारा शरद ऋतु में कंबल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। 
समिति के संस्थापक ने जिला प्रशासन से खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले अति-निर्धन जरूरतमंद, बेसहारा लोगों को चिन्हित कर उन्हें कॉलोनी आवंटित करने की मांग की है। आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ.एस.एस. परिहार, आनन्द गुप्ता (डाबर), सभासद छैया त्रिपाठी, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के प्रभारी सभासद पंकज मिश्रा, हरमिंदर सिंह कोहली, अर्पित दुबे एडवोकेट, सरदार गुरमीत सिंह, आदित्य पोरवाल, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी मीरा गुप्ता, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई, दीपक बिश्नोई, रिक्की वर्मा, अवनीश चतुर्वेदी मोहित लक्षकार आदि सदस्य मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!