एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में 01 अगस्त से ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG) की शूटिंग शुरू की थी। इस सोशल कॉमेडी फिल्म में पंकज के अलावा अक्षय कुमार और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब खबर सामने आ रही है कि ‘ओह माय गॉड 2’ की कहानी इंडियन एजुकेशन सिस्टम के मुद्दों पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक, “जहां ‘ओह माय गॉड’ धर्म पर आधारित थी। वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य हीरो की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जैसे पहले वाली ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल ने निभाई थी, जबकि अक्षय भगवान कृष्ण के रूप में अपनी पिछली भूमिका ही निभाएंगे।” फिल्म की कहानी परीक्षा दबाव और कॉलेज प्रवेश जैसे विषयों जैसे मुद्दों को भी उजागार करेगी।” अमित राय के निर्देशन में बन रही ‘ओह माय गॉड 2’ की शूटिंग अगले कुछ दिनों तक पंकज अकेले ही करेंगे। इसके कुछ दिन बाद यामी गौतम फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ जुड़ेंगी। वहीं अक्षय कुमार फिल्म की टीम के साथ अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय ने ‘ओह माय गॉड 2’ में अपने किरदार भगवान कृष्ण की शूटिंग के लिए मेकर्स को सिर्फ 15 से 20 दिन ही दिए हैं। ‘ओह माय गॉड 2’ को अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि 2012 में रिलीज ‘ओह माय गॉड’ में परेश रावल और अक्षय लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था।
- दीपिका पादुकोण की दूसरी हॉलीवुड फिल्म 550 करोड़ रुपए के बजट में बनेगी
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 4 साल बाद हॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने इस अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी। वे जल्द ही अनटाइटल्ड क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। अब खबर सामने आ रही है कि पिका की यह फिल्म 550 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनेगी। एक सूत्र ने कहा, “टीम एक आकर्षक फिल्म बनाना चाहती है। मेकर्स न्यूयॉर्क और भारत के कुछ हिस्सों में नए स्थानों पर शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं। दीपिका इस प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए पश्चिम के कुछ टॉप एक्टर्स के साथ बातचीत कर रही हैं।” सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के बाकी कलाकारों, निर्देशक और शूटिंग की समय-सीमा का खुलासा आने वाले महीनों में किया जाएगा। इस फिल्म की घोषणा एसटीएक्सफिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के चेयरमैन एडम फोगेलसन द्वारा भी की गई थी। फिल्म का निर्माण ‘इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉर्पोरेशन डिवीजन एसटीएक्स फिल्म्स’ द्वारा किया जाएगा। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वे इस फिल्म को अपने बैनर ‘केए प्रोडक्शंस’ के तहत को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। बता दें कि, दीपिका पहली बार हॉलीवुड में 2017 में रिलीज हुई विन डीजल स्टारर ‘XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में नजर आई थीं।
-वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’ में एलनाज नौरोजी की एंट्री
एक्टर वरुण धवन फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब फिल्म की स्टारकास्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है। खबर है कि इसमें वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की पॉपुलर एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी की भी एंट्री हो गई है। वे वरुण के साथ फिल्म के एक स्पेशल डांस नंबर पर में नजर आएंगी। सूत्र ने कहा, “फिल्म में एक शानदार पार्टी सीक्वेंस है। जल्द ही वरुण और एलनाज इस गाने की शूटिंग शुरू करेंगे।” रिपोर्ट में कहा गया है कि इस धमाकेदार पार्टी नंबर में अनिल कपूर और मनीष पॉल भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। ‘जुग जुग जियो’ में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में यूट्यूबर प्राजकता कोहली भी नजर आने वाली हैं। यह उनकी पहली फिल्म होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में दो पीढ़ियों की जोड़ियों की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म नॉर्थ इंडियन परिवार पर आधारित होगी।
- बाज्मी की अपकमिंग फिल्म में भी कार्तिक आर्यन आएंगे नजर
डायरेक्टर अनीस बज्मी इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव और तब्बू लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि ‘भूल भूलैया 2’ के बाद अनीस बज्मी लव स्टोरी पर बेस्ड एक रोमांटिक फिल्म लेकर आने वाले हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है कि अनीस बाज्मी अपनी इस रोमांटिक फिल्म में भी कार्तिक आर्यन को ही कास्ट करने वाले हैं। उन्होंने इसे लेकर कार्तिक से बातचीत भी की है। दरअसल, ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक के काम से बज्मी काफी प्रभावित हो गए हैं और वे फिर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बज्मी ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। हो सकता है कि वे जल्द ही कार्तिक के साथ अपनी इस फिल्म की घोषणा करें। बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म की कहानी खुद बज्मी ने ही लिखी है।
